मंडी की टीम ने 51.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए

एमसी शर्मा। नादौन

जिला स्तरीय अंडर 16 दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में मंडी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए खेलते हुए 51.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट महासचिव अनिल भाटिया ने बताया कि गंगा सिंह ने 50 रन, ओजस्वी ने 26 तथा अथर्व सेठी ने 22 रनों का योगदान दिया।

 

लाहौल स्पीति की ओर से गेंदबाजी करते हुए कृष्णा ने 5 विकेट , हिमांशु 2, अभिषेक, प्रणव और अनुराग ने क्रमशः एक-एक विकेट हासिल कियाा। लाहौल स्पीीति ने भी दूसरे दिन बल्लेबाजीी करते 48.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाएं। जिसमें तुषार ने 19 रन और आदित्य ने 17 रन बनाए। मंडी की ओर से गेंदबाजी करते हुए ओजस्वी ने 5 विकेट आयुष 3 विकेट और सचिन ने 2 विकेट हासिल किए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मंडी ने बिना विकेट खोए 1 रन बना लिया था। पहले दिन हुई बरसात के कारण मैच को दोपहर बाद रोकना पड़ा था जिसके चलते आज 14 ओवरों का मैच खेला जाएगा।