रामायण,महाभारत की तरह लोकप्रिय हुआ मन की बात कार्यक्रमः जयराम ठाकुर

Mann Ki Baat program has become popular like Ramayana, Mahabharata: Jairam Thakur
रामायण,महाभारत की तरह लोकप्रिय हुआ मन की बात कार्यक्रमः जयराम ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। शिमला
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के मन की बात कार्यक्रम के आज 100 एपिसोड पूरे हो गए। हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को खूब पसंद किया जाता है। इस बार के ऐतिहासिक एपिसोड को यादगार बनाने के लिए देश में जगह-जगह इसकी लाइव स्क्रीनिंग की गई।

पूर्व मुख्यमंत्री राम ठाकुर (Jairam Thakur) ने शिमला के भराड़ी वार्ड में इस कार्यक्रम को सुना। जयराम ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम रामायण महाभारत की तरह लोकप्रिय हुआ है जिससे कई लोगों के जीवन में तब्दीली आई है। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम के 100वां संस्करण ऐतिहासिक है।

यह खबर पढ़ेंः नूरपुर की दर्जनों पंचायतों की उपजाऊ भूमि हुई अवैध खनन के कारण बंजर

बीजेपी नेताओं ने नगर निगम चुनावों के बीच सभी 34 वार्डों में कार्यक्रम को जनता के बीच सुना है। मन की बात कार्यक्रम कई लोगों के लिए प्रेरणा बना है जिससे रोजगार के मार्ग भी सृजित हुए हैं। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को देश के साथ विदेशों में भी सुना जा रहा है। इससे वॉकल फॉर लोकल को बढ़ावा मिला है। बीजेपी नेताओं ने इसे सभी वार्डों में सुना है, उन्हे उम्मीद है कि बीजेपी इन चुनावों में जीत हासिल करेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।