मनोहर की मां बोली- ‘हमारे जीने का एकमात्र सहारा था मनोहर’

उज्जवल हिमाचल। सलूणी

जिस तरह मैं अपने बेटे के गम में तड़प रही हूं, इस तरह कोई मां न तड़पे। मेरे बेटे के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए। ऐसा नहीं होता है तो फिर मुझे ही फांसी दे दो क्योंकि मैं इस गम में नहीं जी सकती। यह फरियाद मनोहर के गम में डूबी उसकी वृद्ध मां झांझी ने सरकार व प्रशासन से लगाई है।

उन्होंने कहा कि मेरा मनोहर हमें पाल रहा था, कातिलों ने मेरे बेटे को सदा के लिए मुझसे जुदा कर दिया। हमारे जीने का एकमात्र सहारा था, अब उसके बिना हमारा पालन-पोषण कौन करेगा। जिस बेरहमी से मेरे बेटे की हत्या की है, उसी तरह हत्यारों की भी दुर्दशा हो। सरकार से कोई सहायता नहीं चाहिए। भूखे रह लेंगे, लोगों के टुकड़े चुन लेंगे। सरकार मेरे बेटे के हत्यारों को फांसी देगी तो मुझे सुकून आएगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः विपक्ष चंबा हत्याकांड को दे रहा राजनीतिक व सांप्रदायिक रंगः नरेश चौहान

वहीं, एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने मामले में 11 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले में कुछ रिकवरी भी की है। पुलिस किसी भी सूरत में आरोपियों को बख्शेगी नहीं।

ब्यूरो रिपोर्ट सलूणी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।