14 दिन के उपचार के बाद घर पहुंचा मनोज

लक्की शर्मा। लड़भडोल

जोगिंदर नगर की ग्राम पंचायत द्रुब्बल के कुनकर निवासी मनोज कुमार सुपुत्र बीरबल ठाकुर जो कोरोना ग्रसित था और जिसका इलाज मेडिकल कालेज नेरचौक में चला हुआ था। आज 14 दिन के उपचार के बाद कोरोना के ऊपर जीत पाकर सही सलामत अपने घर कुनकर पहुंच गया है। अब मनोज कुमार घर में ही 14 दिन का होम क्‍वॉरन्टीन पूरा करेंगे। मनोज कुमार को 4 मई को उपचार हेतु मंडी ले गए थे।

ग्राम पंचायत के प्रधान मान सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी से सही सलामत होने पर ग्राम पंचायत के सभी लोग मनोज कुमार का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करते हैं। हमें मनोज कुमार से सीख लेनी चाहिए कि कैसे उन्होंने घर में होम ˈक्‍वॉरन्टीन‌ किया और परिवार के किसी भी सदस्य को अपने संपर्क में नहीं आने दिया तथा समय रहते ही प्रशासन को सूचित किया।

मैं अपनी ग्राम पंचायत वासियों से अपील करता हूं कि मनोज कुमार के परिवार से किसी भी प्रकार का भेदभाव ना करें और उनको पूरा सहयोग दें। ग्राम पंचायत ने भी इस दौरान मनोज कुमार के परिवार की पूरी सहायता की, परिवार ने जो भी समस्या बताई उन सभी को इस आपदा की घड़ी में पूरा किया। परिवार को किसी भी प्रकार की कठिनाई महसूस नहीं होने दी। द्रुब्बल पंचायत के प्रधान व सभी ग्रामीणों ने तहे दिल से विशेषरूप से मकरीडी उपतहसील के नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल का बहुत बहुत धन्यवाद किया।

ग्रामीणों ने कहा कि कौंडल ने इस संकट की घड़ी मे हमारा जो सहयोग किया, उसके लिए वे उम्र भर आभारी रहेंगे। कौंडल हमारी हर समस्याओं को अपनी समस्या समझकर परिवार की तरह पूरी पंचायत का ध्यान रखा, ग्रामीणों ने कहा कि हम से निजी तौर पर पूछकर हम सभी का हाल चाल पूछा समय पर हमें राशन, सब्जी, दवाइयां उपलब्ध करवाई। ग्राम पंचायत द्रुब्बल के पदाधिकारी, एसडीएम अमित मेहरा जोगिन्दर नगर, एसएचओ जोगिंदर नगर संदीप शर्मा व उनकी पूरी टीम, कन्टेनमेंट ज़ोन के प्रभारी नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल, मकरिडी स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना योद्धाओं (पुलिस कर्मचारियों), आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी कर्मचारी, द्रुब्बल में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी समाजसेवियों का कोटि कोटि नमन और धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इस आपदा की घड़ी में ग्राम पंचायत द्रुब्बल का पूरा सहयोग किया।