मापका ने बस किराया बढ़ोतरी के विरोध में किया प्रदर्शन

एमसी शर्मा। नादौन

शनिवार को बस अड्डा नादौन इंद्रपाल चौक पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदेश सरकार द्वारा 25% बस किराया बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सीपीएम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल मनकोटिया व विवेक राणा की अगुवाई में किया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि किराया वृद्धि ऐसे समय में की गई जब प्रदेश की जनता कोरोना महामारी से जूझ रही है और लोगों का रोजगार खत्म हो गया है।

उन्होंने कहा कि लोगों को अपना व अपने परिवार का पेट पालना भी मुश्किल हो गया है‌। सरकार ने किराया बढ़ाकर लोगों पर कड़ा कुठाराघात किया है। कोरोना संकट के चलते देश भर में 14 करोड़ लोगों का रोजगार चला गया है। बेरोजगारी की दर 30% के करीब पहुंच गई है। जो लोग काम में लगे भी हैं उनके वेतन में भी 50% से 60% तक कटौती की जा रही है। आय के साधन खत्म हो गए हैं और मंहगाई आसमान छूने लगी है। ठीक इसी समय प्रदेश भाजपा सरकार ने 25% बस किराया बढ़ाया है। ये एक तरह से जनता पर आर्थिक हमला है। पूरी दुनिया में कच्चे तेल की कीमतें रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर तक पहुंच गई हैं, परंतु भारत में इसे कीमत से चार गुना ज्यादा टैक्स लगाकर बेचा जा रहा है और जनता को लूटा जा रहा है। प्रदेश में वाहनों के ऊपर भी भारी टैक्स लगाए जाते हैं, जैसे ग्रीन टेक्स, रोड टैक्स, एमबी टैक्स आदि जिससे वाहनों का संचालन और भी मंहगा हो जाता है।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सरकार से मांग करती है कि किराया वृद्धि को वापिस ले। डीजल-पेट्रोल से टैक्स कम करे व वाहनों के ऊपर लगाए गए भारी भरकम टैक्सों को कम करे, ताकि जनता को राहत मिल सके। इस अवसर पर नौजवान सभा जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रजत कुमार, संजीव सेठी, सीटू ब्लॉक अध्यक्ष अनुपमा, ब्लॉक सचिव मीना सहित सौरव, सुनीता, सीमा, रचना, अरुणा सहित नादौन की विभिन्न पंचायतों के दर्जनों लोग शामिल रहे और किराया बृद्धि वापिस लेने की मांग की।

Comments are closed.