मंडी में कानून व्यवस्था को लेकर मास्टर प्लान तैयार…! नशा तस्करों का होगा सफाया

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

वर्ष 2014 आईपीएस बैच की तेज तर्रार पुलिस अधिकारी एवं साक्षी वर्मा एसपी मंडी का कार्यभार संभालने के बाद आज मीडिया से रूबरू हुई। पुलिस लाईन मंडी में आयोजित एक प्रेसवार्ता में एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने जिले में कानून व्यवस्था को लेकर अपने मास्टर प्लान की जानकारी देते हुए कहा कि आज के दौर में पूरे प्रदेश में नशे पर अंकुश लगाना एक बड़ा चैंलेंज है।

 

इससे पूर्व कुल्लू जिला के एसपी के तौर पर कार्य के दौरान नशे के खिलाफ काम किया जा रहा था। मंडी जिला में भी ड्रग्स के दुष्प्रभाव देखे जा रहे हैं और इसको लेकर यहां भी कार्य किया जाएगा। जहां कुल्लू जिला पर्यटकों के लिए एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन था तो वहीं मंडी जिला पर्यटकों के लिए ट्रांजिट डेस्टिनेशन है। इसको लेकर टूरिस्ट सीजन के दौरान मंडी जिला में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में मुख्य रूप से नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

इसके साथ महिलाओं की रक्षा और महिलाओं के प्रति अपराध की रोकथाम भी उनकी प्राथमिकता रहेगीं। जिला और मंडी शहर में स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों के लिए सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था पर कार्य किया जाएगा। साक्षी वर्मा ने कहा कि क्रिप्टो करंसी को लेकर हुए फ्रॉड की अभी तक की गई जांच की जानकारी प्राप्त करने के बाद आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से जिला मंडी में बेहतर कानूनी व्यवस्था बनाए रखने के सुझाव और फीडबैक देने की अपील की है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें