शरण ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन कॉलेज में गेस्ट लेक्चर का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी (कांगड़ा) में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और भारत का भविष्य विषय पर आधारित गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. चमन लाल बंगा(सहायक प्रोफेसर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ) ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की बारीकियों से रू-ब-रू करवाया। उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति सम्बन्धी बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। उन्होंने कहा कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी वोकेशनल एजुकेशन पर आधारित होगी। जिसमें क्वालिटी ऑफ एजुकेशन, डिग्निटी ऑफ लेबर,वैल्यू बेस ड एजुकेशन, स्किल बेस तथा मातृभाषा पर जोर दिया जाएगा। लेक्चर के दौरान उन्होंने बार-बार एक्सपीरियंस लर्निंग की बात की।

इस एजुकेशन पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य भारत के प्रत्येक छात्र को सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है, उन्होंने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य 2030 तक 3 से 18 आयु के प्रत्येक बच्चे को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करवाना है। उन्होंने  5+3+3+4 का रूल है उसके बारे में भी सबको अवगत करवाया। यह लेक्चर बहुत ही लाभदायक रहा। अंत में कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुमन शर्मा जी ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें