रेनबो में फाउंडेशनल साक्षरता व गणना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति व जी-20 राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में 12 जून, 2023 को ‘फाउंडेशनल साक्षरता और गणना (एफ० एल० एन०), राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) और जी-20 नामक राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और सीबीएसई के द्वारा किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में सीबीएसई चंडीगढ़ व पंचकूला के डिप्टी सेक्रेटरी जितेंद्र जैन ने मुख्य अतिथि तथा रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूल्ज दिल्ली व हिमाचल के डायरेक्टर जे. आर. कश्यप, रिटायर सीनियर साइंटिस्ट डॉक्टर एन.के. कालिया (परमवीर चक्र विजेता सौरभ कालिया के पिता), नगरोटा बगवां इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर व प्रधानाचार्य डॉ. दीपक कुमार, डीएवी स्कूल कांगड़ा के प्रधानाचार्य व सिटी कोऑर्डिनेटर एस०के० चड्ढा, सीएमडी गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के प्रेसिडेंट गुलशन, डीएवी स्कूल पालमपुर के प्रधानाचार्य व सहोदया क्लस्टर के प्रेसिडेंट वी० के० यादव ने अन्य विशिष्ट अतिथि गणों के रूप में शिरकत की।

इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के लगभग 500 निदेशकों, प्रधानाचार्यों और वरिष्ठ शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने मुख्य अतिथि व सभी विशिष्ट अतिथि गणों का पुष्प वृंद भेंट कर स्वागत किया। स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।

स्कूल के जिम्नास्टों द्वारा योगा के महत्व को दर्शाते हुए जिम्नास्ट के विभिन्न करतब दिखाए गए। कार्यक्रम के दौरान पैनल चर्चा का दौर शुरू हुआ जिसमें एनईपी में डॉक्टर गुलशन, अविंदर सिंह बाली व जितेंद्र सिंह ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। स्कूल की एक्टिविटी इंचार्ज सरिता शर्मा द्वारा एन०ई०पी० के सदस्यों के साथ प्रश्नोत्तरी के माध्यम से चर्चा की गई।

यह भी पढ़ेः हिमाचलः भांग वैधता को लेकर जनप्रतिनिधियों ने किया खुला संवाद

साथ ही जी -20 पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता की प्रदर्शनी लगाई गई। एफ. एल. एन पैनल में एस. के चड्ढा, अरविंद डोगरा व वी.के यादव उपस्थित रहे। स्कूल की कोऑर्डिनेटर चंदा ठाकुर ने एफ०एल० एन० पैनल के सदस्यों के साथ प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विचारों का आदान प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों द्वारा हिमाचली नाटी प्रस्तुत की गई जिसका सब ने खूब लुत्फ उठाया।

तदोपरांत जी -20 विषय पर दीपक कुमार, नमित शर्मा व डॉ० छवि कश्यप ने मॉडरेटर सीमा शर्मा के साथ जी-20 पर अपने विचार सांझा किए। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न हितधारकों छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों व समुदाय के बीच एफ०एल०एन०,एन०ई०पी० व जी-20 के बारे में गर्व की भावना तथा जागरूकता पैदा करना है।

स्कूल के डायरेक्टर डॉ.जे.आर कश्यप व प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने मुख्य अतिथि जतिंदर जैन डॉक्टर एन.के कालिया व विशिष्ट अतिथि गणों को टोपी, शॉल स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में जीएवी स्कूल कांगड़ा के प्रधानाचार्य व सिटी कोऑर्डिनेटर एस.के चड्ढा ने मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि गण, निदेशकों व विभिन्न स्कूलों से आए प्रधानाचार्यों व वरिष्ठ शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी भागीदारी देते हुए इस सम्मेलन को सफल बनाया।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।