हिमाचलः SIU टीम के हाथ चढ़े 4 नशे के सौदागर, आरोपियों से 50.29 ग्राम चिट्टा बरामद

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला (Mandi) पुलिस द्वारा नशे के काले कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला की विशेष टीम स्पेशल इन्वेस्टिगशन यूनिट ने नगर परिषद् सुंदरनगर के तहत 4 युवाओं से 50.29 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। एसआईयू टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी जांच बीएसएल कॉलोनी पुलिस थाना ने शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के तहत मंडी जिला पुलिस की विशेष टीम एसआईयू नगर परिषद सुंदरनगर के हमसफर चौक के समीप बनायक की तरफ जाने वाले संपर्क मार्ग पर गश्त पर मौजूद थी। इसी दौरान सड़क पर पैदल चल रहे चार युवकों को पुलिस टीम द्वारा जांच के लिए रोका गया तो उनकी तलाशी में उनसे 50.29 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मां बज्रेश्वरी देवी के दर्शन करने से मिलती है नई उर्जा, स्फूर्ति व ताकतः नड्डा

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवकों की शिनाख्त शशांक (22) पुत्र अश्वनी निवासी मकान नंबर 244/11 टारना रोड मंडी, हिमांशु (22) पुत्र चमन लाल निवासी मकान नंबर 226/11 टारना रोड मंडी, अंकुश चौधरी पुत्र प्रीतम चौधरी निवासी गांव चौगान पुराना बाजार सुंदरनगर और वीरेंद्र भारद्वाज (32) पुत्र लेख राम निवासी चाकली डाकघर सलापड कॉलोनी तहसील सुंदरनगर के तौर पर हुई है।

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि मंडी जिला पुलिस की विशेष टीम एसआईयू ने सुंदरनगर में 4 युवकों को 50.29 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि मामले में आगामी जांच पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी द्वारा अमल में लाई जा रही है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।