हिमाचलः मां बज्रेश्वरी देवी के दर्शन करने से मिलती है नई उर्जा, स्फूर्ति व ताकतः नड्डा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) ने कांगड़ा के शक्तिपीठ मां बज्रेश्वरी देवी के दर्शन किए व मां का आशीर्वाद लिया। मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पंड़ित रामप्रसाद शर्मा ने उन्हें विधिवत पूजा अर्चना करवाई। दर्शन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि मां बज्रेश्वरी देवी (Maa Brijeshwari Devi) के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ व मां का आशिर्वाद मिला।

उन्होने कहा कि जब भी मैं हिमाचल आता हूं तो मां के दर्शन करता हूं। मुझे आज भी मां के दर्शन करने से शरीर में नई उर्जा, नई स्फूर्ति व ताकत मिलती है। उन्होंने कहा कि माता के दर्शन कर मैंने सभी भारतवासियों के लिए सुखद प्रार्थना की है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सुक्खू सरकार 6 माह के कार्यकाल में महाफ्लॉपः जयराम ठाकुर

इस अवसर पर एसडीम कांगड़ा व मंदिर प्रशासन ने जगत प्रकाश नड्डा को माता की प्रतिमा भेंट की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, कांगड़ा विधायक पवन काजल, पूर्व विधायक धर्मशाला विशाल नेहरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष चंद्रभूषण नाग, प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, चौधरी देवी लाल, नरेंद्र त्रेहन, राकेश मेहरा, प्रणव शर्मा, चंपा शर्मा, एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

संवाददाताः अंकित वालिया

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।