हिमाचलः जाम से मुक्त कराने के लिए ट्रायल के रूप में शुरू हुई वन वे ट्रैफिक व्यवस्था हुई खत्म

Himachal: One way traffic system started as a trial to get rid of jams ends
हिमाचलः जाम से मुक्त कराने के लिए ट्रायल के रूप में शुरू हुई वन वे ट्रैफिक व्यवस्था हुई खत्म

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
सोलन (Solan) के बद्दी शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए ट्रायल के रूप में शुरू की गई वन वे ट्रैफिक (One Way Traffic) व्यवस्था को पुलिस प्रशासन ने सफल मानते हुए रविवार को रात 8 बजे खत्म कर दिया है। अब यहां फिर से सामान्य ट्रैफिक चल सकेगा। बद्दी पुलिस द्वारा ट्रैफिक जाम पर अंकुश लगाने के लिए बद्दी साईं मार्ग पर ट्रैफिक वन वे चलाने के लिए एक सप्ताह का ट्रायल किया जा रहा था।

वहीं, बद्दी थाना प्रभारी राकेश रॉय का कहना है कि ट्रायल के दौरान वन-वे ट्रैफिक में बहुत हद तक जाम पर अंकुश लगा है औऱ भविष्य में बद्दी क्षेत्र के विभिन्न वर्गों के साथ बैठक कर लोगों से प्राप्त सुझावों पर विचार विमर्श कर पुलिस द्वारा इस वन वे योजना को पुनः और अधिक ढंग से लागू किया जा सकता है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः धर्मशाला में होने वाले IPL मैचों के दिन ये होगा ट्रैफिक प्लान

थाना प्रभारी ने आप जनता से इस संदर्भ में अपने सुझाव बद्दी पुलिस को सांझा करने हेतु मोबाइल नम्बर- 07650-98851 भी जारी किया है और वन वे व्यवस्था को सफल बनाने के लिए बद्दी क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।