हिमाचलः सोलन जिला प्रशासन का नया फरमान, मन्दिर परिसर में भजन कीर्तन पर प्रतिबंध

उज्जवल हिमाचल। सोलन

सोलन स्तिथ माता शूलिनी में लाखों लोगों की आस्था है लेकिन जिला प्रशासन सोलन (District Administration Solan) ने नया फरमान जारी करते हुए मन्दिर परिसर में कीर्तन पर रोक लगा दी है। जिस से भक्तों में खासी नाराजगी है। व लोगो के अनुसार हिन्दू धर्म पर ऐसे फरमानों से कुठाराघात हो रहा है। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि उनके सज्ञान में यह मामला है।

यह भी पढ़ेंः प्रेमी जोड़े ने इस डर से लगाया फंदा

मन्दिर के गेट के सामने जगह कम है जिस से दर्शन करने वाले भक्तों को परेशानी ना हो उसके लिए कीर्तन पर प्रतिबंध लगाया गया है। कीर्तन (Kirtan) के लिए मन्दिर परिसर में बने हॉल में कोई मनाही नहीं है। मुख्य गेट के अलावा अन्य हॉल में कीर्तन किया जा सकता है।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।