हिमाचलः कचरा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Himachal: One day workshop on waste management organized
हिमाचलः कचरा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (Government Senior Secondary School) बदारन में तरू इको क्लब के माध्यम से स्कूल आचार्य प्रधानाचार्य डॉ. हरदीप ठाकुर की अध्यक्षता में प्लास्टिक व इलेक्ट्रॉनिक कचरा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में छात्रों, एसएमसी सदस्यों, महिला मंडल सदस्यों, यूथ क्लब सदस्यों सहित पाठशाला के अध्यापकों ने भाग लिया।
कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. राजेश कुमार व डॉ. आरती गबरू ने सभी उपस्थित सदस्यों को प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक कचरा प्रबंधन पर जानकारी दी। कार्यशाला में प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाली हानियां व जल, वायु, भूमि पर प्लास्टिक का क्या दुष्प्रभाव पड़ रहा है के बारे में कार्यशाला सदस्यों को अवगत करवाया।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः जाम से मुक्त कराने के लिए ट्रायल के रूप में शुरू हुई वन वे ट्रैफिक व्यवस्था हुई खत्म

कार्यशाला की शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा कचरा प्रबंधन पर लगाई गई प्रदर्शनी से हुई। प्रदर्शनी में बच्चों ने अपने सुंदर मॉडलों द्वारा कचरा प्रबंधन के तरीकों का वर्णन किया। स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. हरदीप ठाकुर ने इस कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए तरू इको क्लब प्रभारी अनिल कुमार को बधाई दी।

प्रधानाचार्य ने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों को विद्यालय परिसर में करवाने के लिए अध्यापकों व बच्चों को प्रेरित किया। इस कार्यशाला में विजय सोनी, मनोज शर्मा, दिनेश कुमार, अरविंद कुमार, अश्विनी, यशपाल, सपना, मीनाक्षी, माया देवी, अशोक कुमार, रमेश कुमार, सुरेश कुमार, सोनी शर्मा, सरिता, बबीता, बलवीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, शिल्पा, प्रदीप सहित अन्य अध्यापकों ने भाग लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।