ज्वालामुखी में चौथे नवरात्र पर हुई माता कुष्मांडा की पूजा

उज्ज्वज हिमाचल। ज्वालामुखी

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी नवरात्रों का आगाज शानदार रहा था पर दो दिन भीड़ कम होने से नवरात्रो में रौनक नजर नही आ रही थी लेकिन आज रविवार को चौथे नवरात्र पर भक्तों की भीड़ मन्दिर परिसर में देखने को मिली।
आज नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा का विधान है।
मां दुर्गा के सभी स्वरूपों में मां कूष्मांडा का स्वरूप बहुत ही तेजस्वी है कहते हैं कि जब संसार में चारों ओर अंधियारा छाया था, तब मां कूष्मांडा ने ही अपनी मधुर मुस्कान से ब्रह्मांड की रचना की थी। मां कूष्मांडा की पूजा से बुद्धि का विकास होता है। साथ ही जीवन में निर्णय लेने की शक्ति बढ़ती है।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश में मचे कोहराम के बीच आई एक सुखद खबर, सूरजकुंड में 23 वर्षों बाद वही पानी की धारा

सुबह 5 बजे ही श्रद्वालु लाइनों में दिखे।

बाहरी राज्यो पंजाब, चंडीगढ़, पंचकूला से आए। श्रद्धालुओं ने बताया कि दर्शन सुविधाजनक हुए कोई परेशानी नही हुई। प्रसाशन के इंतजाम बेहतर दिखे और दर्शनों का आनंद प्राप्त हुआ।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें