GSSS अहजू में मनाया गया गणित दिवस

Maths Day celebrated at GSSS Ahju
GSSS अहजू में मनाया गया गणित दिवस

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर
राष्ट्रीय गणित दिवस समारोह महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। रामानुजन का जन्म 1887 में तमिलनाडु के इरोड में एक विनम्र अयंगर ब्राह्मण परिवार में हुआ था।

यह भी पढ़ें : दो मंजिली मकान में लगी भीषण आग, जल कर हुआ राख

जीएसएसएस अहजू जिला मंडी में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से गणित दिवस मनाया गया। छात्रों ने गणित का असली चेहरा दिखाया जो बहुत ही रोचक और मैत्रीपूर्ण है। नीलम राठौड़ कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने छात्रों को हमारे दैनिक जीवन में गणित के महत्व पर जोर दिया। छात्रों को अपने दिमाग का पता लगाना होगा और वास्तविक गणित सीखने पर अधिक ध्यान देना होगा।

स्कूल के दोनों विंग यानी सीनियर व जूनियर विंग में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रवि बिष्ट थे। टीजीटी एनएम अनुराधा सूद और अंजिला भी आयोजक टीम की सदस्य थीं। गणित दिवस के लिए नियोजित गतिविधियाँ सूचनात्मक और मनोरंजक थीं। इसने गणित दिवस समारोह को छात्रों के लिए एक उपयोगी अनुभव बना दिया।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।