शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल की ओर से बच्चों के लिए धार्मिक शैक्षणिक ट्रिप का आयोजन

Religious educational trip for children organized by Shivalik International Convent School

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

नंगल चौक के शिवालिक इन्टरनेश्नल कॉन्वेंट स्कूल की ओर से कक्षा छठी से नवमी तक के विद्यार्थियो के लिए धार्मिक शैक्षणिक ट्रिप का आयोजन किया गया। जिसके तहत बच्चों को जिला कांगड़ा के अति प्रसिद्ध श्री माता चामुण्डा धाम के दर्शन कराए गए। इसमें बच्चों ने खूब इन्जॉय किया। सभी विद्यार्थी, अध्यापकों सहित बस में श्री चामुण्डा धाम गए।

ट्रिप का मकसद बच्चों का ज्ञान बढ़ाना था। इस दौरान मंदिर के इतिहास के साथ विभिन्न जानकारियां भी दी गई। छात्रों ने मंदिर के पौराणिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की। दर्शन के उपरांत बच्चों ने जलक्रीडा का आनन्द लिया। सभी बच्चे बहुत उत्साहित थे। उन्होंने नृत्य व गायन द्वारा अन्य दर्शकों की वाहवाही भी बटोरी। तदुपरांत दोपहर का भोजन करके स्कूल वापसी का सफर शुरू हुआ।

यह भी पढ़ेंः दो मंजिली मकान में लगी भीषण आग, जल कर हुआ राख

स्कूल प्रबंधक मलकीयत सिंह राणा ने बच्चों को बताया कि भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में शैक्षणिक ज्ञान का समावेश है। बच्चों में समूह में रहने की प्रवृति, नेतृत्व क्षमता व भाईचारे की भावना का विकास होता है। उन्होंने ट्रिप से लौटे विद्यार्थियों को उपहार भी दिए।

संवाददाताः ब्यूरो डाडासीबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।