दो मंजिली मकान में लगी भीषण आग, जल कर हुआ राख

A fierce fire broke out in a two-storey house, burning to ashes
दो मंजिली मकान में लगी भीषण आग, जल कर हुआ राख

उज्जवल हिमाचल। नालागढ
नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर से 14 किमी दूर नंड पंचायत के खरपाना गांव में तीन भाइयों के दो मंजिली मकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से मकान जल कर राख हो गया। जिसमें 20 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जब ये लोग खेतों में काम करने गए हुए थे, तो मकान में अचानक आग की लपटें उठने लगी। गांव वालों ने तुरंत नालागढ़ में अग्निशमन विभाग को सूचित किया। लेकिन गांव वालों ने मिलकर उनके आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया था। आग का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : सुशासन सप्ताह के अवसर पर बड़ोह में लगेगा विशेष शिविर

मकान मालिक रमेश का कहना है कि वह खेतों में काम करने के लिए गए हुए थे। अचानक उनके मकान में आग लगने की सूचना मिली और सभी गांव वालों ने मिलकर आग पर काबू पाया। आग लगने से मकान के अंदर रखा सारा कीमती सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनको उचित मुआवजा मिलना चाहिए।

इस मौके पर रामशहर के नायब तहसीलदार हरिसिंह ने भी मौके पर आकर जायजा लिया और पीड़ित परिवार को 5 हजार रुपये की तुरंत सहायता प्रदान की।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।