चोरों के हौसले बुलंद, 2 घरों के जेवरात व नकदी ले उड़े चोर

Thieves' spirits high, thieves took away jewelry and cash from 2 houses

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

सदर पुलिस थाना के तहत आने वाले बागी (धरेड़ा) गांव में चोरों ने दो घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के गहने व नकदी पर हाथ साफ किया। दोनों ही परिवारों को उनके घर में चोरी होने का पता सुबह चला। पुलिस को दी अपनी शिकायत में बागी धरेड़ा डाकघर बिनौला निवासी सपना देवी पत्नी पप्पू कुमार ने बताया कि उसका घर चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर आने वाले पलेनीघाट से नोग की ओर जाने वाली संपर्क सड़क के किनारे है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि गत रात्रि पूरा परिवार एक कमरे में सोया था व दूसरे कमरे में ताला लगा था। ताले वाले कमरे की अलमारी में जेवर व पैसे थे। सुबह उसने पाया कि कमरे का ताला नहीं है व कुंडा भी थोड़ा टेढ़ा है। अंदर जाकर जब देखा तो लोहे की अलमारी का कुंडा व अलमारी सेफ का कुंडा भी टूटा पाया।

यह भी पढ़ेंः सुशासन सप्ताह के अवसर पर बड़ोह में लगेगा विशेष शिविर

सेफ को चौक करने पर पता चला कि सेफ में रखी सोने की एक नत्थ, सोने की एक टीका, सोने का एक चक, सोने की अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन व झुमकों का सैट, सोने की नथनी, चांदी के पायल सैट, चांदी की 3 अंगूठियां व 5 हजार रुपए चोर चुरा ले गए हैं।

वहीं पड़ोस की लीला देवी ने उसके घर आकर बताया कि चोर उसके घर की निचली मंजिल के कमरे में रखे ट्रंक का ताला तोड़ सोने का एक चक, एक सोने की तिली, चांदी की पायल सैट, चांदी की दो अंगूठियां व 4 हजार रुपए नकद चुरा ले गए हैं। डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाददाताः ब्यूरो बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।