मातृ वंदना योजना सप्ताह का शुभारम्भ

उज्जवल हिमाचल। सोलन

केन्द्र सरकार ने जच्चा बच्चा को किसी तरह की परेशानी ना और नवजात कुपोषण का शिकार ना हो उसके लिए मातृ वंदना योजना चलाई है। इस योजना बारे महिलाओं को जागरूक करने के लिए सोलन जिला के लिए उपायुक्त कृतिका कुल्हारी ने मातृ वंदना योजना सप्ताह की शुरुआत की । इस सप्ताह में इस योजना के बारे गर्भवती महिलाओं को इस सप्ताह जागरूक किया जाएगा, साथ ही पोषण माह की शुरुआत भी उपायुक्त ने की व कहा कि सभी को बेहतर खान पान रखना चाहिए ताकि बच्चे कुपोषण का शिकार ना हो ।

मातृ वंदना योजना की लाभार्थी महिलाओं ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत उन्हें गर्भावस्था के दौरान पांच हजार की राशि केन्द्र सरकार द्वारा उनके खाते मे दी गई। जिस से उन्होंने अपने लिए भी बेहतरीन पोषण लिया व अपने बच्चे के लिए भी उसे बचाया है ताकि किसी तरह की समस्या ना हो ।

वहीं उपायुक्त कृतिका कुल्हारी ने बताया कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का महिलाओ को लाभ मिल रहा है। उपायुक्त ने कहा कि मातृ वंदना योजना व पोषण अभियान से जच्चा बच्चा दोनो को लाभ मिल रहा है। उन्होंने आगामी समय में भी इसी तरह योजना का लाभ दिलाने का आग्रह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ व आशा वर्कस से किया ताकि कोई भी पात्र महिला केंद्र की योजना से वंचित ना रह सके।