महिला कानूनों व शिक्षा के बारे छात्राओं को किया जागरूक

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के सभागार में आज संस्थान की इकाई महिला शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की ओर से प्राचार्य डॉक्टर अनिल आजाद के मार्गदर्शन में छात्राओं को महिला हितों सम्बंधित कानूनी जानकारी प्रदत्त करने हेतु एक वक्तव्य का आयोजन करवाया गया जिसके तहत कानूनी विशेषज्ञ और उपभोक्ता फोरम की सदस्य, धर्मशाला आरती सूद ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की।

उन्होंने उपस्थित छात्राओं को महिला कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और अधिकारों व कर्तव्यों की बारीकियां को समझाया। महिलाओं के साथ अभद्रता, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न या अन्य प्रकार के शारीरिक और मानसिक अत्याचार तथा कामकाजी महिलाओं को प्रताड़ित करने पर कौन-कौन सी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है, इनका उपयोग कब और किन स्थितियों में शीघ्र अति शीघ्र उठा सकते हैं।

विशेष रूप से यह भी जानकारी दी कि विवाहोपरांत लड़की को पिता की संपत्ति का पैतृक अधिकार है। वक्तव्य के उपरांत छात्राओं ने अनेक प्रश्नों को वक्ता के समक्ष रखा जिनका यथोचित समाधान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन इकाई की समन्वयक डॉ. नीना शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर इकाई के सदस्यों प्रो कल्पना ऋषि, प्रो. अनुराधा, प्रो. सुनीता, प्रो. मनीषा, प्रो. पूनम प्रो. स्वाति के अतिरिक्त डॉ. अनीता सरोच, प्रो. किरण, प्रो. रानी आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन छात्राओं आकांक्षा गुलेरिया और प्रियंका ने किया। लगभग 100 छात्राएं इस आयोजन में उपस्थित रही।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें