जज्बा हो तो कुछ ऐसा…! शिक्षक के साथ-साथ खेल प्रतियोगिता में भी अव्वल

मास्टर हॉकी स्पर्धा में छाई शाहपुर की नीलम

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

राष्ट्र स्तरीय मास्टर महिला हॉकी प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने रजत पदक प्राप्त किया है।महिला टीम ने सेमीफाइनल में केरल को हराकर खिताव तक पहुंची और रजत पदक हासिल किया। वहीं फाइनल में हिमाचल की टीम को महाराष्ट्र की टीम ने 1-0 से हराया। यह प्रतियोगिता गोवा में 11 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की गई।

इसमें जिला कांगड़ा की चार लड़कियों कैप्टन मीना, नीलम कुमारी, शगुन डोगरा व अंजना पठानिया ने प्रतिनिधित्व किया।
इस प्रदर्शन के दौरान दरगेला शाहपुर की नीलम का प्रदर्शन पूरे टूर्नमेंट में बेहतरीन रहा जिसके दम पर हिमाचल की टीम फाइनल तक पहुंची। नीलम वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरगेला के टीजीटी हिंदी के पद पर कार्यरत हैं तथा आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पंजाब में हॉकी में स्वर्ण पदक विजेता रही है ।इनके पति वेटनरी फार्मासिस्ट हैं।

संवाददाताः मनीश कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें