डीएवी कॉलेज कांगड़ा में 250 विद्यार्थियों को बांटे टैबलेट

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के वार्षिक परीक्षा परिणाम में मेरिट सूची में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले 250 छात्रों को टैबलेट प्रदान करने के लिए एक विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह बहुत गौरव का विषय है कि हमारे महाविद्यालय से 250 विद्यार्थियों ने शिक्षा में उत्कृष्ट मेरिट प्राप्त करते हुए टैबलेट प्राप्त किए हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे महाविद्यालय की यह परंपरा रही है कि प्रत्येक वर्ष हमारे छात्र विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम में शीर्ष मेरिट सूची में अपना स्थान बनाते हैं और इस सत्र में भी यह परंपरा कायम रही है और यह सब विद्यार्थियों के परिश्रम और अध्यापकों की मेहनत का ही परिणाम है इसके लिए विद्यार्थी और अध्यापक भी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रध्यापक वर्ग में डॉ. नरेश शर्मा, डॉ. आशीष मेहता, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. अरूणदीप‌ शर्मा, डॉ. शैलजा ठाकुर, डॉ. सीमा देवी, प्रो. राखी महाजन, प्रो. आंचल, डॉ. नितिका महाजन, प्रो. कीर्ति राणा, प्रो. मालविका अवस्थी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें