मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ : संजीव जस्वाल

नरेश कुमार। भांबला

उपमंडल स्तर पर राष्ट्रीय प्रेस दिवस  मनाया  गया, जिसमें उपमंडल सरकाघाट के पत्रकारों ने भाग लिया तथा प्रैस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा इस वर्ष के दिए गए विषय “हू इज़ नाॅट अफरेड आफ मीडिया” पर विचार सांझे किए। सहायक लोक संपर्क अधिकारी संजीव जस्वाल ने इस अवसर पर सभी पत्रकारों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है तथा लोगों को आशा रहती है कि पत्रकारों के  माध्यम से तथ्यपूरक खबरें देखने और पढ़ने को मिलेंगी। एपीआरओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तो पत्रकारों को ईश्वर तुल्य समझा जाता है।

यह भी देखें : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर शिमला में “कौन मीडिया से नहीं डरता” पर हुई चर्चा

लोग पत्रकारों के माध्यम से अनेकों समस्याओं का समाधान करवाते हैं। जस्वाल ने बताया कि प्रदेश सरकार पत्रकारों को सुविधाएं प्रदान करने हेतु कृत संकल्प है। उन्होंने सरकार की कल्याणकारी तथा विकास नीतियों को उचित अधिमान देने तथा प्रशासन को सहयोग देने हेतु पत्रकारों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रताप चौहान, राजिंदर महाजन, पवन प्रेमी, रणजीत सिंह, राकेश नरयाल, नरेश कुमार व अमित कुमार इत्यादि उपस्थित थे।