श्रीबालाजी अस्पताल में आयोजित विशाल चिकित्सा शिविर में 306 ने लिया लाभ

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

श्रीबालाजी अस्पताल के प्रांगण में रविवार काे आयोजित विशाल चिकित्सा शिविर का शुभारंभ का आयाेजन श्रीबालाजी अस्पताल के मुख्य निदेशक एवं विख्यात समाजसेवी डॉक्टर राजेश शर्मा ने अस्पताल प्रशासक, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एसबी सूद एवं अपनी पूरी टीम के साथ किया। उल्लेखनीय है की कांगड़ा जनपद के विभिन्न जगहों से विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजाें ने मात्र 10 रुपए के रजिस्ट्रेशन शुल्क पर ही विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया गया तथा चिकित्सकों द्वारा लिखी गई सभी आवश्यक जांचों पर 10% की छूट भी दी गई। साथ ही भर्ती होने पर अस्पताल के बिल पर भी 10 प्रतिशी की छूट दी जाएगी।

यह भी देखें : शिमला में सड़क पर कोहरा जमने से टकराई 8 गाड़‍ियां, कुफरी और फागू के पास हुए हादसे में 6 घायल..

शिविर की आपार सफलता से अभिभूत होकर डॉक्टर राजेश शर्मा ने आए हुए मरीजों को बताया की हर महीने के आखिरी रविवार को ऐसे चिकित्सा शिविर अब सभी जांचों में 25 प्रतिशत की छूट के साथ लगाए जाएंगे। शिविर के समापन के अवसर पर डॉक्टर राजेश शर्मा ने डॉ. एसबी सूद, डॉ. रतन नेत्र रोग, डॉ. भरत मेडिसिन, डॉ. उत्तम हड्डी रोग, डॉ. एससी कौशल जनरल सर्जन, डॉ. शैलेश कुमार तुरकर लैप्रो सर्जन, डॉ. अभिषेक ठाकुर यूरो सर्जन, डॉ. अमनदीप कौर शिशु रोग, डॉ. राजीव गुप्ता नाक, कान गला रोग, डॉ. प्रवीण ठाकुर न्यूरो सर्जन, डॉ. स्वेता एनेस्थेटिस्ट, डॉ. भूपेंदर सिंह नेगी डेंटल सर्जन, डॉ. सुरेश स्त्री रोग के साथ अस्पताल स्टाफ काे धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं अपने पूज्य पिताजी स्व. पंडित श्रीबालकृष्ण शर्माजी के सपनों को साकार करने के लिए इसी तरह से समय-समय पर गरीब जनता की सेवा में लगे रहने का सतत प्रयास करता रहूंगा।