काेविड-19 टीकाकरण के लिए चलाया मेगा टीकाकरण अभियान

एमसी शर्मा। नादौन

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश के सोजन्य से विशेष रूप से करोना टीकाकरण की दूसरी डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए चलाए गए मेगा टीकाकरण अभियान की कड़ी में स्वास्थ्य खंड नादौन के नागरिक अस्पताल नादौन के परिसर से नादौन खंड के उपमंडलाधिकारी विजय धीमान ने टीकाकरण टीमों को करोना टीकाकरण की दूसरी डोज लगाने के लिए रवाना किया। उन्होंने नादौन में स्वयं इस अभियान की कमान संभालते हुए क्षेत्र में स्थित विभिन्न झुग्गी-झोपड़ी व प्रवासियों की अस्थाई बस्तियों का दौरा किया।

इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बीएस राणा भी उनके साथ रहे। इस बारे खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कौशल ने बताया कि स्वास्थ्य खंड नादौन में स्वास्थ्य विभाग ने करोना टीकाकरण की दूसरी डोज के शत-प्रतिशत टीका करण लक्ष्य प्राप्ति के लिए नागरिक अस्पताल नादौन में लगाए गए काेरोना टीकाकरण कैंप के साथ साथ 21 मोबाइल टीमों को फील्ड में लगाया गया है।

यह भी देखें : शिमला में सड़क पर कोहरा जमने से टकराईं 8 गाड़‍ियां, कुफरी और फागू के पास हुए हादसे में 6 घायल..

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खंड नादौन में करोना वेक्सीनेशन की दूसरी डोज के 51,000 के लक्षय में से अभी तक 47,652 लोगों को करोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है तथा 30 नवंबर तक हम अपने लक्षय को प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने सभी इलाका निवासियों से अनुरोध किया कि सभी लोग करोना महामारी से बचाब के लिए करोना वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं और अपने परिवार व पास पड़ोस में करोना टीकाकरण से छूटे पात्र लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरीत करें, ताकि हम अपने लक्षय को प्राप्त कर सकें।