मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट के नहीं हैं पुख्ता प्रबंध

एसके शर्मा। हमीरपुर

डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रैपिड एंटीजन कोराना टेस्ट करवाने वाले बूथ के पास अव्यवस्थाओं का माहौल है। एक तो यह बूथ अस्पताल के प्रवेश द्वार के पास लगाया है, दूसरा यहां टेस्ट करवाने आए लोगों को उचित तरीके से कतार में खड़ा करने या दिशा-निर्देश देने के लिए कोई सुरक्षा कर्मी भी नहीं है। अस्पताल के पर्ची काउंटर पर पर्ची बनवाने के बाद इसी प्रवेश द्वार से मरीज व तीमारदार ओपीडी या आईपीडी में जाते हैं। प्रवेश द्वार के पास ही रैपिड एंटीजन टेस्ट बूथ होने से यहां कोरोना टेस्ट करवाने वालों की भीड़ लगी रहती है।

वहीं, पर्ची बनवाकर ओपीडी जाने के लिए अंदर आने वाले लोग इन्हीं टेस्ट करवाने आए लोगों के बीच घुल मिल जाते हैं और एक-दूसरे के नजदीक से ही गुजरते हैं। ऐसे में कइयों ने तो मास्क उचित तरीके से पहना होता है, लेकिन कुछ लोग बिना परवाह किए मास्क की बजाय गमछा या पूरे मुंह को ढकने की बजाय आधा मुंह ही ढकने वाले मास्क लगाकर आते हैं। ऐसे में यहां संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

अस्पताल में मरीज की सर्जरी या अन्य जरूरी उपचार से पहले यहां रोगियों के कोरोना टेस्ट किए जाते हैं, लेकिन प्रवेश द्वार के पास पहले ही भीड़ उमड़ी रहती है। दूसरा यहां कोरोना टेस्ट करवाने वालों का भी जमघट लगा रहता है। लोगों में जोगिंद्र कुमार, संजीव कुमार, रजत सिंह व संजय शर्मा ने रैपिड एंटीजन टेस्ट बूथ को यहां से शिफ्ट कर कम भीड़ वाली जगह स्थापित करने की मांग की है।

इस संबंध में एमएस डॉ. अनिल वर्मा का कहना है कि लोगों को अस्पताल आने पर मास्क और सामाजिक दूरी की पालना करने के निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल कॉलेज में जगह की कमी की वजह से बूथ शिफ्ट नहीं किया जा सकता। भीड़ की बजाय लोगों को उचित तरीके से कतार में सामाजिक दूरी बनाकर खड़े रहना चाहिए, इसकी व्यवस्था की जाएगी।