हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन यूनिट कांगड़ा की बैठक संपन्न

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन यूनिट काँगड़ा की बैठक आज भोजन अवकाश के समय जोनल सचिव गुलशन में कुमार की अध्यक्षता में सम्पन हुई। इस दौरान बैठक में कर्मचारियों से जुड़े मुद्दो पर चर्चा की गई। जिसमें सरकार से माँग की गई कि बिजली बोर्ड में भी पुरानी पेंशन को शीघ्र लागू किया जाए।

इसके साथ ही 66/132/220 के॰ वी॰ के बिजली घरों को कॉर्पाेरैशन के अधीन ना करने और रिटायर्ड कर्मचारियों का पेंडिंग बकाया शीघ्र दिया जाए। पुरानी पेंशन की बहाली की माँग को लेकर यूनियन की केंद्रीय कार्यकारिणी ने 10 अगस्त को पूरे प्रदेश में मण्डल व वृत स्तर पर भोजन अवकाश के समय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

बैठक में कर्मचारियों व सेवानिवृत साथियों से आव्हान किया गया कि 10 अगस्त को कांगड़ा वृत के परिसर में भोजन अवकाश के समय एकत्रित होकर केंद्रीय कार्यकारिणी के आव्हान को सफल बनाएं। इस बैठक में प्रधान आशीष कटोच व सचिव पंकज कुमार, उप प्रधान विजय कुमार, सोनू, सुभाष कुमार, सुरजीत कुमार, विशव भारती तथा कार्यकारणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।