हरनोटा में सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो वायरल होने पर एक बार फिर हुआ हंगामा

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनोटा में मंगलवार को नियमित इजलास के दौरान हिंदू संगठनों व भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने पंचायत के ही विशेष समुदाय के लड़के द्वारा सोशल मीडिया में भड़काऊ वीडियो डालने पर जमकर हंगामा किया। लोगों ने उक्त भड़काऊ वीडियो को समाज में उन्माद फैलाने वाला बताया। इनका कहना था कि लड़की बरामद करने के बाद मामला कुछ हद तक शांत हो चुका था।

ऐसे में विशेष समुदाय के लड़के के उकसाने वाले भड़काऊ वीडियो से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। इस बीच लोगों ने पंचायत से लड़के के सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो डालने पर कड़ा संज्ञान लेने की बात कही। ज्ञात रहे कि हरनोटा पंचायत की लापता लड़की को पुलिस ने विशेष समुदाय के एक लड़के के साथ राजस्थान से बरामद किया था। ऐसे में मामला अभी हल्का सा शांत हुआ था। कि सोशल मीडिया में पंचायत के ही विशेष समुदाय के एक लड़के का भड़काऊ वीडियो वायरल हो गया।

जिससे लोगों की भावनाओं को काफी ठेस पहुंची। लोगों ने इसी बात को लेकर मंगलवार को पंचायत से उक्त लड़के के खिलाफ कड़ी कार्यवाही को लेकर जमकर हंगामा किया गया। इस बीच लड़के ने वीडियो को लेकर माफी मांगी और माफी वाली वीडियो भी सोशल मीडिया में डाल दी। परंतु लोग इससे शांत नहीं हुए। इस बीच स्थानीय युवक मंडल ने भी पंचायत में इस विषय पर अपनी आपत्ति जताते हुए वीडियो को धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला बताकर पंचायत से इस विषय में कड़ी कार्यवाही की मांग की।

वहीं प्रदीप कूका ने कहा कि दस वर्ष पहले क्षेत्र में ऐसी कोई बात नहीं थी। भाईचारे की भावना सब तरफ थी। परंतु जब से बाहरी लोगों ने प्रदेश में प्रवेश करना शुरू कर दिया है। तब से बाहरी लोगों ने स्थानीय लोगों की शह पर यहां रहना शुरू कर दिया है। इसमें से कुछ आसामाजिक तत्व गरीब लोगों का ब्रेन वॉश करके उन्माद फैलाकर लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं।

जब तक प्रदेश स्तर पर इनके ऊपर कार्यवाही नहीं की जाती। तब आने वाले समय में अन्य राज्यों की तरह यहां भी वैसी ही स्थिति पैदा हो सकती है। वहीं सभ्य लोहटिया ने पंचायत से पूछा की भड़काऊ वीडियो वायरल करने वाले लडके के खिलाफ पंचायत ने अपने स्तर पर क्या फैसला लिया है। उन्होंने कहा पंचायत में पहले भी कुछ घटनाएं हो चुकी हैं। जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

इस दौरान पंचायत ने लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रधान रक्षा देवी की अध्यक्षता में निर्णय लिया कि लडकी को भगाकर ले जाने वाले लडके को पंचायत की तरफ से मिलने वाली तमाम सुविधाओं से वंचित रखा जायेगा। वहीं पंचायत में रहने वाले किसी भी समुदाय में से कोई भी लड़का किसी अन्य समुदाय की लडकी को भगा कर ले जाता है। तो उसका व उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार करके पंचायत से मिलने वाली सभी सुविधाओं से उन्हे वंचित रखा जाएगा।

जबकि बाहरी राज्य से भी अन्य समुदाय की लड़की को भगाकर लाने पर यही निर्णय लागू होंगे। बाहरी राज्य से आने वाले रेहड़ी फड़ी वालों को पंचायत में पंजीकरण के साथ अपना आईडी प्रूफ दिखाकर ही सामान आदि बेचने की अनुमति रहेगी। जबकि बाहरी राज्य का कोई भी मौलवी हरनोटा पंचायत में अगर आता है। तो कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद रही कि कोई घटना न घटे।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।