पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के संदर्भ में साैंपा ज्ञापन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

बल्ह कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर की अगवाई में शुक्रवार को पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के संदर्भ में एक ज्ञापन राष्ट्रपति को एसडीएम बल्ह डॉ. आशिष शर्मा के माध्यम से भेजा। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने कहा कि सर्वव्यापी महामारी कोविड-19 से जूझ रहे भारत देश की जनता को केंद्र सरकार ने ऐसे संकटकाल में महंगाई की ऐसी मार दी है, जिसके कारण देश व प्रदेश की जनता बुरी तरह से त्रस्त है। वहीं, बहुत ही दुख की बात है कि जिस समय लोगों के कारोबार ठप पड़े हैं और बेरोजगारी पिछले 45 वर्षों में सबसे अधिक है।

इस समय पेट्रोल और डीजल के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ाए जा रहे हैं और ये जानते हुए के आज के समय में कोई वाहनों का इस्तेमाल घूमने फिरने के लिए नहीं, बल्कि केवल और केवल आवश्यक सेवाओं के लिए या रोगियों को अस्पताल ले जाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी साफ साफ सरकार की क्रूरता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार डीजल का दाम पेट्रोल से भी ज्यादा किया गया।

यह साफ-साफ दर्शाता है किस तरह गरीब लोगों पर और मध्य वर्ग के लोगों पर सरकार अत्याचार करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है। उन्होंने कहा कि जिस समय ये जनता को इस तरह से गुमराह करके कांग्रेस के खिलाफ भड़का रहे थे, उस समय कच्चे तेल का दाम विश्व बाजार में ऊंचाइयां छू रहा था। बल्ह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के समक्ष केंद्र सरकार की नापाक नीतियों और गरीब जनता पर हो रहे जुल्म की निंदा करते हुए सभी गलत फैसले वापस लेने की मांग की है।

इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष के साथ आज पार्षद रजनीश, आलम, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सैनी, महासचिव गंगा राव, ब्लॉक सचिव ठाकर सिंह, युंका अध्यक्ष खेम सिंह, महामंत्री महेंद्र गुप्ता, इंटक प्रमुख भूपिंद्र गुलेरिया, पूर्व सचिव ललित ठाकुर, अश्वनी सैनी, नवीन राणा, सुनील चौधरी, पपु शर्मा, अनिल कुमार व तरुण कुमार आदि मौजूद रहे।