हिंसक घटनाओं पर अविलंब रोक हेतु राज्यपाल पश्चिम बंगाल काे भेजा ज्ञापन

विनय महाजन। नुरपुर

भारतीय मजदूर संघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, नूरपुर के अध्यक्ष मदन सिंह व महासचिव अनूप सिंह ने संयुक्त रूप से पश्चिम बंगाल में चुनावों के बाद हो रही हिंसक घटनाओं पर अविलंब रोक लगाने संबंधी एक मांगपत्र तहसीलदार नूरपुर के माध्यम से राज्यपाल पश्चिम बंगाल कोलकाता को भेजा है। भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भारतीय मजदूर संघ के लगभग 4500 कार्यकर्ताओं के घर जला दिए गए तथा छोटे वर्ग के साथ जैसे मछली पकड़ने वाले, बुनकरों रिक्शा चालकों और रेहड़ी-फड़ी वालों सहित अन्य समाज के छोटे वर्ग के लोगों के साथ भारी हिंसा की गई है। राज्य में वर्तमान में तनाव का कारण बना हुआ है तथा प्रत्येक व्यक्ति मौत के साए में जीवन जी रहा है। भारतीय मजदूर संघ ने मांग की है कि इन असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए व जो लोग इन हिंसक घटनाओं में प्रभावित हुए हैं, उनके पुनर्वास की चिंता सरकार द्वारा की जाए।