सीटू ने बीबीएमबी को मांगों को लागू करने बारे सौंपे ज्ञापन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

बीबीएमबी ईम्पलाईज यूनियन (सीटू) द्वारा बीबीएमबी स्टाफ क्लब में कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की गई। इसमें कोरोना वायरस को लेकर जारी दिशा-निर्देशानुसार का पालन करते हुए पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता तरसेम लाल व लेखराज द्वारा की गई। बैठक के दौरान यूूनियन के महासचिव चरणजीत सिद्दू ने यूनियनों के मान्यता के लिए हुए चुनाव और उसके बाद बीबीएमबी ईम्पलाईज यूनियन (सीटू) द्वारा कर्मचारियों के हित में किए गए कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।

वहीं, सीटू द्वारा बीबीएमबी को सौंपे ज्ञापन की मांगों को लागू करवाने और कुछ मांंगों को लागू नहीं होने देेेने को लेकर जारी षड्यंत्र के कारण यूनियन द्वारा संघर्ष का रास्ता अपनाने के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। चरनजीत सिंह सिद्दू ने कहा कि पहली जनवरी, 2004 से पहले 89 दिनों के लिए भर्ती कर्मचारियों को पुरानी पैन्शन में लाया जाए। उन्होंने कहा कि बीएमएमबी के स्वयं भर्ती कर्मचारी जिनकी पदोन्नतियां तदर्थ आधार पर की गई थी।

उनको एक मुश्त राहत देते हुए उनकी पदोन्नतियां नियमित की जाएं। बीबीएमबी में तैनात अनुबंध कर्माचरियों को नियमित, तकनीकी कर्मचारी को कनिष्ठ अभियंता के पद पर पदोन्नत, नहीं किया गया,बीबीएमबी स्वयं भर्ती कनिष्ठ अभियंता को उपमंडल अधिकारी के पद पर पदोन्नत और बीबीएमबी में हिमाचल राज्य के कर्मचारियों एवंं अधिकारियों की गैरकानूनी तैनाती तुरंंत रोकी जाए।