जोगिंदरनगर में शहीद वीरों की याद में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम आयोजित

उज्ज्वल हिमाचल। जोगिंदरनगर

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज जोगिंदरनगर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम शक्ति केन्द्र सगनेहड़ के सगनेहड़ 1 बूथ पर विधायक प्रकाश राणा ने ‘मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने इस कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए प्रकाश राणा ने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी ने आजादी के 75वें समारोह में आजादी के अगले 25 वर्षाें के अमृतकाल के लिए पंच प्रणों को पूरा करने की शपथ की बात कही थी। इस कार्यक्रम के तहत आजादी व देश की रक्षा में शहीद वीर, वीरांगनाओं के संम्मान व स्मृति में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम का आयोजन देश भर में मनाया जाएगा। अमर बलिदानियों की स्मृति में देशभर की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख स्थापित किए जाएंगे व देशभर में अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी।

यह भी पढ़ेंः दीपक सोनी भाजपा सोशल मीडिया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त

इन कलशों में हर गाँव के हर घर से एक चुटकी माटी एकत्रित की जाएगी । देश भर से 7500 अमृत कलश लेकर यह यात्रा दिल्ली पहुचेगी व इन अमृत कलशों में एकत्रित माटी से राष्ट्रीय युद्ध स्मारिका के करीब एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। प्रकाश राणा ने कहा कि आगामी समय मे ‘मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम जोगिंदरनगर के हर ग्राम केन्द्र पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मंडलाध्यक्ष अजय सकलानी, महामंत्री संजीव कुमार, ग्राम केंद्र अध्यक्ष लव कुमार, महिला मंडल प्रधान अनु व सचिव निशा देवी, एकता महिला मंडल प्रधान माया देवी ग्राम सुधार सभा के प्रधान विधि सिंह राणा, कृष्ण चंद, कैप्टन रणवीर सिंह, पूर्व सैनिक शेर सिंह राणा, ज्ञान चंद, चमन लाल आदि उपस्थित रहे ।

ब्यूरो रिपोर्ट जोगिंदरनगर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें