बीजेपी सांसद सुरेश कश्यप ने विपक्ष की एकता को बताया घमंडियां गठबंधन

'वन नेशन- वन इलेक्शन' से होगी पैसे और समय की बचत।

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

बीजेपी सांसद सुरेश कश्यप ने विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA पर निशाना साधा हैं। कश्यप ने इसे घमंडिया गठबंधन बताया हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन में आपस में ही मतभेद है। मोदी के खिलाफ पहले भी इस तरह के प्रयास हुए थे लेकिन सफल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि इनके आपस में कई विषयों में मतभेद हैं। मोदी एक बार फिर 2024 में देश के प्रधानमंत्री बनेगें।

सुरेश कश्यप ने वन नेशन वन इलेक्शन को बेहतरीन निर्णय बताते हुए कहा की देश में लगभग 12 महीने इलेक्शन होते रहते हैं। जिससे अर्थव्यवस्था व समय की बर्बादी होती है। इससे समय और धन की बचत होगी। वन नेशन -वन इलेक्शन सराहनीय कदम है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें