अटल बिहारी वाजपेई महाविद्यालय नौरा में संस्कृत दिवस का किया गया आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

अटल बिहारी वाजपेई महाविद्यालय नौरा में शनिवार को संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत संस्कृत दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर( संस्कृत) मनोज कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० राजेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिसमें संस्कृत भाषा में सरस्वती वंदना, संस्कृत श्लोक उच्चारण, संस्कृत स्तोत्र, संस्कृत गीतिका इत्यादि प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ०राजेश शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा के महत्व के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बतलाया कि संस्कृत भाषा विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है, वह हजारों वर्षों से हमारे समाज को समृद्ध बना रही है।

यह भी पढ़ेंः जन सुविधाओं की तेजी से बहाली, हर संभव कार्य में राज्य सरकार प्रयासरत: चंद्र कुमार

संस्कृत भाषा भारतीय संस्कृति की विरासत का प्रतीक है। अतः हमें अपनी संस्कृत भाषा और संस्कृति पर गर्व करना चाहिए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की ओर से प्रोफेसर मोनिका, प्रोफेसर सपना, प्रोफेसर अनिल, श्रीमती बिंदु भी उपस्थित रहे अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

संवाददाताः गौरव कोंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें