आंख के दर्द ने परेशान किए मंत्री

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

विधानसभा क्षेत्र करसोग से नाचन के तहत महादेव में भाजपा मंडल की बैठक में भाग लेने पहुंचे वन, युवा खेल मंत्री राकेश पठानिया को आंख की दर्द ने खूब परेशान किया। काफी समय तक जब उन्हें राहत नहीं मिली तो सिविल अस्पताल सुंदरनगर से नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र रुडक़ी ने उनका उपचार कर आंखों में दवाई डाली। उसके बाद ही उन्होंने कुछ राहत महसूस की। वन मंत्री ने कहा कि उन्हें सुबह जल्दी उठकर सैर करने की आदत है। सुबह करीब पांच बजे उठने के बाद उन्होंने पानी से आंखों को धोया। लेकिन उसी समय उन्हीं के हाथ का कड़ा उनकी आंखे टकरा गया। उन्होंने आंखें मलना शुरू किया तो आंख का उपरी हिस्सा थोड़ा फूल कर लाल हो गया।

वहीं पर दवाई लेने के बाद वे मंडल की बैठक में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे। लेकिन आंख की समस्या वैसी ही रही। इसके बाद सिविल अस्पताल सुंदरनगर के नेत्ररोग विशेषज्ञ डा. जितेंद्र रुडक़ी को बुलाया गया। उन्होंने महादेव मंदिर में वन मंत्री की आंख का उपचार किया और उन्हें आंखों में डालने के लिए दवाईयां भी दी।