मिस फेयरवेल शगुन, मिस्टर फेयरवेल रिजुल व इशिता बनी मिस पारस

छात्रा कृतिका ने गीत गाकर सबको कर दिया भावुक

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

पारस पब्लिक स्कूल भवारना में बारहवीं कक्षा के छात्रों का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक महेश चंद कटोच व प्रधानाचार्या नीलम राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक– अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने बारहवीं के छात्रों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम व मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया। 11वीं कक्षा की छात्राओं की ओर से सामूहिक नृत्य व एकल गान जैसे कार्यक्रम पेश किए गए। कक्षा बारहवीं की छात्रा कृतिका ने गीत गाकर सबको भावुक कर दिया। समारोह के अंत में मिस फेयरवेल और मिस्टर फेयरवेल का चुनाव किया गया। इसमें मिस फेयरवेल शगुन, मिस्टर फेयरवेल रिजुल और इशिता को मिस पारस को चुना गया।

मिस टॉकेटिव कृतिका, मिस क्विटीपाई मन्नत, मिस समाइली तनीषा, मिस हंबल जिया, मिस काइंड हार्टेड महक, मिस जौली सुकृति को चुना गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने बच्चों को भविष्य में अच्छा मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें