विधायक ने सीएम से की जलशक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय शुरू करने की मांग की

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से रानीताल में शीघ्र जलशक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय शुरू करने की मांग की है। शनिवार को रानीताल से आए युवक मंडल साथ चर्चा करते हुए काजल ने कहा पूर्व कांग्रेस सरकार में रानीताल में केसीसी बैंक की शाखा शुरू करवाने साथ वर्षों से क्षतिग्रस्त रेलवे स्टेशन रोड पर तारकोल और नालियां बनाकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया है। काजल ने युवाओं को नशे से दूर रहकर क्षेत्र के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने युवाओं को खेल किट भी भेंट की। युवाओं अभिषेक, रंकुश, रोहित, हरिकीर्त, पंकज कौंडल, शुभम, अरुण, पंकेश, अतूल, हरिशव, नितेश राणा व अमन चौधरी ने कहा पवन काजल के नेतृत्व में रानीताल क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाया जाएगा। युवक मंडल में अधिकतर वो युवा शामिल है, जो पहली बार मतदान करेंगे। उन्होंने अपनी आस्था विधायक पवन काजल के नेतृत्व पर जताई।