धार-धनगढ़ वाया लुनसु सड़क को मिली फॉरेस्ट विभाग की क्लीयरेंस, जल्द होगा काम शुरू : विधायक होशियार सिंह

????????????????????????????????????

उज्जवल हिमाचल । देहरा

देहरा विधानसभा विकास खंड नगरोटा सूरियां के तहत आते धार-धनगढ़ वाया लुनसु जो सड़क पिछले सालों से फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए अटकी हुई थी। उस सड़क को फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल गई है । यह सड़क धार-धनगढ़ वाया लुनसू से गुलेर तक की जनता के लिए लाइफ लाइन है। साथ ही इस सड़क की 6 करोड़ 70 लाख की डीपीआर भी बनकर पूरी तरह तैयार है जो अब जल्दी ही नावार्ड में सैक्शन के लिए भेज दी जाऐगी।

इस कार्य में विधायक होशियार सिंह ने अपनी मेहनत, कार्यक्षमता, कुशल नेतृत्व, समर्पण को दिखाया है जनता से किए वादे को समय रहते पूरा किया। साथ ही धनगढ़ पंचायत के प्रधान विपन कुमार ने भी खुशी जाहिर करते देहरा विधायक होशियार सिंह, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व प्रशासन का धन्यवाद किया । उन्होंने कहा की सबसे ज्यादा फायदा इस रास्ते के बनने पर धार ब धनगढ़ पंचायत के लोगो का होगा और लंबे इंतजार के बाद इस कार्य के लिए अनुमति मिली है साथ ही पूरा भरोसा जताया कि विधायक होशियार सिंह सिंह इस कार्य को शीघ्र अति शीघ्र करवाने का प्रयास करेंगे। यह जानकारी विधायक होशियार सिंह के मीडिया प्रभारीअजय गुलेरिया ने दी।