कीटनाशक दवा दुकानों पर छापा, प्रतिबंधित दवाएं की नष्ट

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

कृषि विभाग ने अंब और गगरेट में कीटनाशक दवा विक्रेताओं की दुकानों का आज औचक निरीक्षण किया तथा प्रतिबंधित कीटनाशक दवाओं की जांच की। कुछ दुकानों पर प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गई, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया तथा दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई। जिला कृषि अधिकारी डॉ. संतोष शर्मा व निरीक्षक डॉ. दविंदर कौर ने नियम ने मानने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में प्रतिबंधित दवाएं उनके पास पाई गई, तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिला ऊना के सभी कीटनाशक विक्रेताओं को लिखित में सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कृषि विभाग को निर्धारित प्रारूप में मासिक बिक्री का ब्यौरा उपलब्ध करवाया जाए। डॉ. संतोष शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में जिला ऊना में अन्य स्थानों पर भी प्रतिबंधित तथा नकली कीटनाशक बेचने वालों पर छापेमारी की जाएगी, ताकि इनकी खरीद-फरोख्त पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने सभी कीटनाशक विक्रेताओं से अपील की है कि वह प्रतिबंधित दवाओं को न बेचें तथा विभाग का सहयोग करें।