मौजूदा विधायक के 10 वर्ष हाेने काे हैं, पर कांगड़ा में विकास शून्य के बराबर : काकू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

चलो गांव की ओर जनसंपर्क अभियान के तहत व विकास यात्रा को गांव धमेड़ में पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू पहुंचे। पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जनसंपर्क व विकास यात्रा में तेज रफ्तार से चली हुई है। उन्हाेेंने कहा कि मौजूदा विधायक के 10 वर्ष होने को आए, लेकिन आज दिन तक विधानसभा क्षेत्र में कोई भी काम नहीं हुआ है। पोल-खोल अभियान जोरों-शोरों से चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री ने गरीबों को रहने के लिए लाखों मकान व लाखों रुपए दिए जनता का कहना है की किसी भी हलके के मौजूदा विधायक की 5 वर्ष में करोड़ों रुपए की कोठी बन जाए।

उन्हाेंने कहा कि कोठी के लिए व गाड़ी के लिए सरकारी पैसे से लाखों रुपए की सड़क बन जाए। कोठी के अंदर सरकारी पैसे से हैंडपंप लग जाए, होटल की सबसिडी ले ली जाए व सरकारी ठेकेदारी करता हो जनता कहती है, वाे विधायक गरीबों के मकान की जरूरत क्या जानता होगा व हल्के में पानी की महत्वता काे क्या समझता होगा। उन्हाेंने कहा कि सड़कों, पुलों व अन्य योजनाओं बारे में वह गरीबों और दूसरों को क्या समझता होगा, वह 5 वर्ष सरकारी सुविधाओं का भोग करता रहा है। जनता कहती है वह हल्का 20 वर्ष के लिए पिछड़ जाता है। उन्हाेंने कहा कि यही हाल कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की है, जाे कि लगभग 20 वर्ष पीछे पिछड़ गया है।

जयराम सरकार ने इन 4 वर्षाें में धीरे-धीरे विकास को पटरी पर ला रहे हैं। धमेड़ गांव के लिए प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री हर घर में जल नल योजना के तहत 18 कराेड़ा दिए मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं का शिलान्यास किया व काम शुरू करवाया काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हाेंने कहा कि घट्टा,चोंधा, चेलियां, धमेड़ सड़क के लिए 223.04 करोड़ रुपए व ढूंढनी माता से लेकर घट्टा सड़क के लिए 117.83 करोड़ रुपए दिए काम युद्ध स्तर पर चला हुआ है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलान्यास किया व मुख्यमंत्री ही उद्घाटन करेंगे। तकीपुर गांव में भारत रतन अटल बिहारी बाजपेई गवर्नमेंट कॉलेज 11 करोड़ रुपए से बना कर दिया। उद्घाटन भी किया व जनता को समर्पित किया। उन्हाेंने कहा कि विद्यार्थियों को सुविधाओं से लेस कॉलेज शुरू किया है, जिसमें साइंस की कक्षाएं भी शुरू कर दी हैं।