हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे विधायक काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने वीरवार को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शहर में स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और ग्रामीण क्षेत्रों में भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया। काजल ने कहा कि क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

शहर और गांव में जो भी नुकसान हुआ है उसकी वह ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर रहे है। ताकि आने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में रिपोर्ट पेश कर पीड़ितों को आर्थिक सहायता और भूस्खलन की चपेट में आई सड़कों, पेयजल योजनाओं के पुनःनिर्माण के लिए उचित धन की मांग की जा सके।

काजल वीरवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कांगड़ा में पहाड़ी दरकने से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे। पहाड़ी दरकने से लगभग आधा दर्जन मकानों को खतरा पैदा हो गया है। जबकि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की दर्जनों गाड़ियां सड़क के क्षतिग्रस्त होने से फंस गई है। काजल ने कहा कि शीघ्र ही विधायक निधि से धन उपलब्ध करवाकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कांगड़ा बाईपास की तरफ डंगा लगाकर लोगों को राहत पहुंचा दी जाएगी।

उन्होंने कहा एनएचएआई के अधिकारियों से चर्चा कर बाईपास किनारे लगातार हो रहे भूस्खलन के स्थाई समाधान के लिए कंक्रीट की रिटेनिंग वॉल लगाने की सिफारिश करेंगे। काजल ने कहा कांगड़ा शहर, विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में 90 फीसदी बिजली और पेयजल आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है। कांगड़ा शहर के वार्ड नो, हाउसिंग बोर्ड कालोनी में दिन भीतर पेयजल आपूर्ति को सुचारू कर दिया जाएगा।

क्षेत्र के विभिन्न पीड़ित परिवारों को 50 तिरपाल दे चुके हैं और जगह-जगह गिरी गौशाला और कच्चे मकानों के के पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। काजल वीरवार को गाहलियां, जमानाबाद, अब्दुल्लापुर में भी बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनी, शहरी भाजपा के रमेश महेशी, राकेश मेहरा, चौधरी विद्यासागर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से प्रोफेसर राजिंदर शर्मा, त्रिलोक भट्ट, राजू, लक्की, कालू चौहान, संजीव कुमार, सुरेश, सहित अन्य उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।