विधायक कमलेश कुमारी ने किए 70 लाख रुपए की योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास

उज्जवल हिमाचल व्यूरो\ हमीरपुर
भोरंज विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए हरसंभव कदम उठाए गए हैं। यह बात स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी ने आज भोरंज क्षेत्र में लगभग 70 लाख रुपए की योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के अवसर पर कही।

सबसे पहले उन्होंने अनुसूचित जाति बस्ती बलोखर (बल्ह-बलेट) सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। लगभग अढ़ाई किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 40 लाख रुपए की अनुमानित लागत आएगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क का कार्य पूर्ण होने पर स्थानीय जनता को परिवहन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। प्रदेश सरकार सड़कों के निर्माण एवं रखरखाव पर विशेष ध्यान दे रही है। कोरोना संकटकाल के बावजूद प्रदेश में विकास कार्यों की रफ्तार में कमी नहीं आने दी गई है। हमीरपुर जिला सहित भोरंज क्षेत्र में भी विकास के कई कार्य विभिन्न चरणों में हैं जिन्हें शीघ्र पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाएगा। इसके उपरांत विधायक कमलेश कुमारी ने टाऊन भराड़ी स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के प्रथम तल का उद्घाटन किया। इसके निर्माण पर लगभग 30 लाख रुपए की राशि व्यय की गई है। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष देसराज शर्मा व महामंत्री अशोकए लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विरेंद्र गुलेरिया, सहायक अभियंता संतोष कुमार, कनिष्ठ अभियंता  चंदेल भी उपस्थित थे।