MLA अरुण कुमार मेहरा ने सुनी लोगों की सम्सयाएं

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां

नगरोटा बगवां के विधायक अरुण कुमार मेहरा ने आज ग्राम पंचायत सेराथाना में आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुनते हुए विधायक ने साथ में उनका मौके पर ही निपटारा किया। इस अवसर पर विधायक अरूण कुमार ने लिंक रोड गगलू से बाबडी के बीच पुली डालने हेतु 50 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की । डॉ राजीव की दुकान के साथ पुली जो गांव सेराथान की तरफ जाती है उसे दोबारा उखाड़ के नई पुली डालने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को मौके पर निर्देश जारी किए।

वार्ड नं 02 में सामुदायिक भवन निर्माण हेतू 3 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत रौंखर में आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुनते हुए विधायक अरूण कुमार कुका जिसमे रौंखर पंचायत के लोगो को पानी की काफी दिकत होती रही है। नाबार्ड के अंतर्गत पानी की बड़ी स्कीम 4 करोड़ 12 लाख रुपए की स्कीम से इस पंचायत में पानी की दिकत दूर होगी और रौंखर पंचायत के साथ साथ जसौर और सेराथाना की पंचायतो को इस स्कीम का लाभ मिलेगा और इसका पैसा विभाग के पास आ चुका है जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। इसके साथ उन्होंने शिव महिला मंडल को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की । एकता महिला मंडल को भी 10 हजार रुपए देने की घोषणा की। शिव मंदिर वार्ड न 05 में शेड का निर्माण करने के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ में राजकीय मिडिल स्कूल रौंखर के पिछे रास्ते का निर्माण करने व पुली डालने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को आदेश जारी कर दिए है।

इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत जसौर में आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विधायक अरूण कुमार कुका ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर ही निपटारा भी किया इसके साथ ही जसौर पंचायत के लोगो की वर्षों से चली आ रही समस्या हेतू पानी की एक बड़ी स्कीम इस पंचायत को समर्पित होने जा रही है सोर्स स्ट्रेंथिंग के अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत 17 करोड़ रुपए की पानी की बड़ी स्कीम पंचायत को मिलेगी इस पानी की स्कीम का लाभ जसौर पंचायत के साथ साथ हटवास, कोठियां, जनद्राह की पंचायतों को भी इस स्कीम का लाभ मिलेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से पंचायतों के प्रधान, वार्ड सदस्य, बीडीसी सदस्य, उपप्रधान, महिला मोर्चा सदस्य, युवा मोर्चा सदस्य , विभागीय अधिकारियों के साथ गांव की गणमान्य जनता मौजूद रही ।।