टांडा सिर्फ कोविड केयर सेंटर, दूसरे मरीज हो रहे परेशान : पवन काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने रविवार को प्रेसवर्ता के दौरान टांडा में अव्यवस्था पर जयराम सरकार पर खूब निशाना साधा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि टांडा को सिर्फ कोविड केयर सेंंटर बनाने से अन्य मरीज परेशान हो रहे हैं। जनरल ओपीडी बंद है जिसके कारण दूसरी बीमारियों के मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए ताकि लोगों को इलाज मिल सके।

  • कांगड़ा के विधायक ने अव्यवस्था पर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि चार जिलों के लोग यहां पर इलाज करवाने आते हैं लेकिन इस अस्पताल को सिर्फ कोविड केयर सेंटर बना रख दिया है। खास कर कैंसर मरीजों और जिनकी किसी भी प्रकार की सर्जरी होनी है वह मरीज परेशान हो रहे हैं। वहीं यहां पर मरीजों को डायलसिस की सुविधा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा की जनता अब अनदेखी पर चुप नहीं रहेगी। विधायक ने कहा कि ओबीसी सर्टिफिकेट की वैद्यता तीन साल करने पर सरकार का कोई विचार नहीं है। उन्होंने कहा कि दशहरे से पहले जिला की सडक़ों में टारिंग करने का लक्ष्य है लेकिन सरकार का सुस्त रवैया इसमें आड़े आ रहा है।

फोरलेन सिर्फ इलेक्शन का स्टंट

केंद्र की ओर से शिमला-मटौर फोरलेन रद्द करने पर विधायक ने कहा कि फोरलेन पर प्रदेश सरकार ने जनता को वोट की खातिर गुमराह किया। उन्होंने कहा कि जब इलेक्शन होते हैं तो सरकार को 69 फोरलेन की याद आ जाती है।

दूसरी राजधानी पर स्थिति बताएं

पवन काजल ने कहा कि सरकार ने ऐलान किया था कि धर्मशाला दूसरी राजधानी होगी, जबकि इस पर क्या स्थिति है। इस पर सरकार को रूख साफ करना चाहिए। वहीं सेंट्रल यूनिवर्सिटी पर सरकार अपना स्टैंड स्पष्ट करे।

जब तक विधायक हूं, एयरपोर्ट विस्तार नहीं

पवन काजल ने कहा कि जब तब विधायक हूं तब तक एयरपोर्ट का विस्तार नहीं होगा। इसके लिए सरकार को व्यवस्था या अन्य जगह देखनी चाहिए, क्योंकि एयरपोर्ट के विस्तार से हजारों परिवारों को विस्थापन का दंश झेलना पड़ेगा।