डलहौजी में रविवार को भी खुलेंगे ढाबे और रेस्तरां

तलबिंदर सिंह। बनीखेत
कोरोना वैश्विक महामारी के बीच हिमाचल सरकार ने पर्यटकों के लिए बॉडर खोल दिए हैं, जिससे पर्यटक भी काफी संख्या में हिमाचल घूमने के लिए आ रहे हैं। जैसे कि पिछले सप्ताह शनिवार और रविवार को डलहौजी में पर्यटक काफी संख्या में आए, लेकिन रविवार को डलहौजी के रेस्तरां और ढाबे बंद होने के कारण पर्यटक बहुत ही निराश लौटे। कई पर्यटकों ने तो अपनी नाराजगी स्थानीय लोगों से भी जाहिर की, जिसको देखते हुए डलहौजी व्यापार मंडल के सदस्य उप मंडल अधिकारी डलहौजी जगन ठाकुर से मिले। डलहौजी व्यापार मंडल ने पर्यटकों की और अपनी समस्याओं को उपमंडलाधिकारी के समक्ष रखा। उपमंडलाधिकारी जगन ठकुर ने व्यापारियों को उनकी समस्याओं के बारे में एक पत्र डीसी चंबा को भेजा, जिसमें की डीसी चंबा ने पर्यटकों की समस्या को देखते हुए डलहौजी में रेस्तरां और ढाबों को रविवार को खोलने की इजाजत दे दी। वहीं, दूसरी ओर बनीखेत फूड हब के मालिक रामकुमार अमित शिंगारी, मिर्ची ढाबा के मालिक महाराज कृष्ण, ज्योति फास्ट फूड के मालिक सोनू टंडन, राजेश, राजेंद्र, स्टोरेंट राजेंद्र प्रसत के मालिक रजिंदर कुमार ने भी अपनी समस्याओं के बारे में बनीखेत के व्यापार मंडल के प्रधान बृजेंद्र शर्मा के पास पर्यटकों की यही समस्या के बारे में अवगत करवाया। बृजेंद्र कुमार ने उपमंडल अधिकारी जगन ठाकुर से जब बनीखेत के रेस्तरां और ढाबे वालों के इस समस्या के बारे में बात की तो उन्होंने अगले रविवार तक उनकी समस्या के बारे में विचार-विमर्श करके बताने के लिए कहा। इसी के साथ बनीखेत व्यापार मंडल ने एक आपसी मीटिंग में दुकानों का समय सुबह 9 से रात 9 बजे तक खोलने के लिए भी के लिए भी उपमंडलाधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखा गया, जिसके बारे में सोमवार को उप जिला अधिकारी के कार्यालय में जाकर इसके बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा।