तकनीकी विश्वविद्यालय ने मध्यवर्ती सत्र के छात्रों को पदोन्नत करने का लिया फैसला

एसके शर्मा। हमीरपुर
प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने अपने परिसर और संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों में मध्यवर्ती सत्र ( इंटरमीडिएट सेमेस्टर) के स्नातक पाठ्यक्रमों (बीटेक, बी-फार्मेसी सहित सभी स्नातक पाठ्यक्रमों) में अध्ययनरत नियमित छात्रों को एक बार पदोन्नत करने का फैसला लिया है। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि यह पदोन्नति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) के दिशा-निर्देशानुसार उन नियमित छात्रों के लिए लागू होगी, जिन्होंने जून/जुलाई, 2020 की परीक्षाओं में बैठना था। यह व्यवस्था कोविड-19 को देखते हुए एक समय के लिए लागू होगी, जिसे आगे किसी भी सूरत में जारी नहीं रखा जाएगा। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा सुझाए गए पदोन्नत नियमों के आधार पर जल्द ही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। यदि कोई पदोन्नत छात्र अपने प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे परीक्षा परिणाम घोषित होने के 15 दिन के अंदर विश्वविद्यालय को ऑनलाइन सूचित कर सकते हैं। वहीं सभी छात्रों, जिनकी स्नातक एवं स्नातकोतर के किसी भी सत्र में री-अपीयर हैं, स्नातकोतर के मध्यवर्ती सत्र के नियमित छात्रों की परीक्षाएं 19 अक्तूबर, 2020 से शुरू होंगी। उधर, तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक सुनील वर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने स्नातक पाठ्यक्रमों के री-अपीयर और सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के नियमिति व री-अपीयर की परीक्षा की प्रयोगात्मक (टेंटटेटिव) डेटशीट जारी की है। परीक्षा शेड्यूल के अनुसार पहला पेपर 19 अक्तूबर को होगा। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखाकर परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। अभी विश्वविद्यालय ने प्रयोगात्मक डेटशीट जारी की है, अगर किसी विद्यार्थी के परीक्षा शेड्यूल को लेकर कोई सुझाव देना है, तो वह चार नवंबर तक विश्वविद्यालय को सूचित कर सकता है। पांच नवंबर को फाइनल डेटशीट जारी की जाएगी।