मटौर से कोहाला सडक़ के विस्तार पर खर्च होंगे साढ़े तीन करोड़: काजल

उज्जवल हिमाचल। कागड़ा

विधायक पवन काजल ने सोमवार को जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत कोहाला गांव के वार्ड 6 में ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनीं। काजल ने कहा ग्रामीणों की सदियों पुरानी मांग के तहत कोहाला को मंदल से जोडऩे के लिए दो करोड़ 60 लाख रुपए से पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। मटौर से कोहाला तक सडक़ के सुधारीकरण और विस्तार पर साढ़े तीन करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है।

विधायक ने कोहाला के वार्ड छह में सुनीं लोगों की समस्याएं

काजल ने ग्रामीणों की मांग पर बारी मंदिर से हाई स्कूल तक रास्ते के निर्माण को विधायक निधि से दो लाख रुपए स्वीकृत किए और मंदिर के पास पुलिया के निर्माण का आश्वासन दिया। पंचायत उपप्रधान विनोद कुमार ने पुल का निर्माण कार्य शुरू करवाने पर विधायक का ग्रामीणों कि तरफ से आभार जताया। गांव में पेयजल समस्या के समाधान की गुहार लगाई। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश वालिया, मदन लाल, ज्योति प्रकाश, रमेश नंदा, मोहिंदर सिंह, सहित महिला मंडल कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।