शाहपुर की जनता को मूलभूत सुविधा घर-घर पहुंचाना मेरा सबसे पहला कर्तव्य : पठानिया

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

कांग्रेस कार्यलय रैत में सदू पंचायत के प्रधान सरोज कुमारी उप प्रधान सुरजीत सिंह एवं स्थानीय जनता ने आकर उप मुख्य सचतेक केवल सिंह पठानिया का वर्षों पुरानी पानी की समस्या को दूर करने के लिए पानी का टैंक बनाने एवं बिजली की समस्या को दूर करने के लिए नया ट्रांसफार्मर स्थापित करने एवं तहदिल से धन्यवाद किया। उनोहने कहा कि वर्षों बाद हम्हे ऐसा विधायक मिला है। जिसने सद्दू पंचायत की जनता की पीड़ा को समझते हुए पानी बिजली एवं सड़क की सुविधा दी। हम उनका तहदिल से आभार व्यक्त करते हैं।

पठानिया ने कहा कि मुझे शाहपुर की जनता ने अपना भरपूर आशीर्वाद देकर मुझ पर विश्वास जताया है। अब मेरा प्रथम कर्तव्य है कि मैं अपने शाहपुर की जनता की सेवा करूंगा और उनकी पीड़ा को देख कर पार्टी से हटकर इंसान होने के नाते पानी, बिजली, सड़क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने की कोशिश करूंगा। मेरा ध्येय यही रहेगा कि शाहपुर की जनता को मूलभूत सुविधा घर-घर पहुंचाना मेरा सबसे पहला कार्य है। शाहपुर को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाना मेरा ही नहीं बल्कि शाहपुर की जनता के सपने को पूरा करना है।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें