पंचायत के लिए जोभी होगा मेरे लायक करूंगा मैं जरूर : केवल पठानिया

विधायक पठानिया ने ऐतिहासिक मंदिर ततवानी में नवाया शीश

शाहपुर के सभी मंदिरों के विकास के लिए बनाई जाएगी योजना

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

विधायक केवल सिंह पठानिया ने 42 मिल शिव मंदिर में शिवरात्रि के शुभ अबसर पर बागड़ू मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित जागरण में जाकर पूजा अर्चना करके विधानसभा क्षेत्र की जनता को शिवरात्रि के अवसर पर बधाई दी। उसके बाद ऐतिहासिक मंदिर ततवानी में जाकर शिवरात्रि के शुभ अवसर पर विधायक केवल सिंह पठानिया संग धर्मपत्नी सुनंदा पठानिया ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना करके आशीर्वाद लिया। ततवानी में मेला कमेटी ने आयोजित खेलों के समापन पर विजेता उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया और शिवरात्रि के अबसर पर बधाई दी। पठानिया ने कहा कि ऐतिहासिक मंदिर ततवानी में पूर्व की कांग्रेस सरकार ने 20 लाख खर्च करके इसका सौंदर्य कर्ण के लिए किया।

उन्होंने कहा कि जल्द ही रैत ततवानी सड़क का काम शुरू किया जाएगा, ततवानी को बस सुबिधा दी जाएगी, तरमुड़ा , लंगाना, मोवा सड़क बनाई जाएगी, ततवानी ऐतिहासिक मंदिर का सौंदर्यकर्ण किया जाएगा, मेला कमेटी के साथ बैठक करके ततवानी के विकास के लिए योजना बनाई जाएगी, विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के सभी मंदिरों का सौंदर्यकर्ण करने के लिए योजना बनाई जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि मेला कमेटी एवं पंचायत के लिए जो भी मेरे लायक होगा मैं जरूर करूंगा। इसी के साथ मेला कमेटी ततवानी प्रधान अजय कुमार, उप प्रधान पंचायत सुरेश गुलेरिया, सुशील कुमार उप प्रधान मेला कमेटी, राहुल शर्मा यूथ कांग्रेस महासचिव, पंचायती राज कांग्रेस सगठन अध्यक्ष इकवाल सिंह मिंटा, प्यारे लाल, कीमत सिंह, वकील सिंह पूर्व उप प्रधान, हरिचन्द शर्मा वार्ड सदस्य, रिटायर कानूनगो देश राज, नेक राज, कुलदीप सिंह, निशा देवी, उत्तम चौधरी बागड़ू, देश राज आदि स्थानीय जनता मौजूद रहीं।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें