विधायक ने सुंदरनगर वासियों का किया धन्यवाद

उमेश भारद्वाज। मंडी

कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज की लक्ष्य प्राप्ति एवं देशभर में प्रथम आने की उपलब्धि पर जहां प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं, रविवार को उपमंडल सुंदरनगर में भी समुदायिक भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सुंदरनगर विधानसभा के विधायक राकेश जंवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। साथ ही उपायुक्त जिला मंडी अरिंदम चौधरी, सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा, एसडीम सुंदरनगर धर्मेश रमोत्रा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

ह भ देखें : AIIMS बिलासपुर में आज से शुरू होगी OPD सेवा, जेपी नड्डा करेंगे शुभारंभ

कार्यक्रम में उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी तथा उपमंडलाधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रमोत्रा ने अपने विचार सांझा किए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा पांच विभागों और आशा वर्करों को कोविड-19 महामारी के दौरान सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र भी बांटे गए। राकेश जंवाल ने कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज की लक्ष्य प्राप्ति एवं देशभर में प्रथम आने की उपलब्धि पर सुंदरनगर वासियों का कोरोना महामारी के दौरान अपने सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

इस अवसर पर विभिन्न सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। साथ ही सामुदायिक भवन सुंदरनगर में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से एम्स बिलासपुर ओपीडी के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।